बिहार में दिल दहला देने वाली घटना: महिला की बेरहमी से हत्या
- BMW News

- Mar 12
- 2 min read

बिहार के नालंदा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास एक महिला की लाश मिली, जिसके तलवों में 9 कीलें ठोकी गई थीं और पूरे शरीर पर पिटाई के निशान थे। यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि जिसने भी शव को देखा, उसकी रूह कांप उठी।
कैसे मिला महिला का शव?
बुधवार, 5 मार्च 2025 को चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास खेत में एक गड्ढे में महिला का शव पड़ा मिला। जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच होगी। वह नाइटी पहने हुई थी, उसके हाथों में चूड़ियां, नाक में नथुनी और पैरों में पायल एवं बिछिया थी।महिला के शव पर कई चोटों के निशान थे, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि उसकी बुरी तरह पिटाई की गई थी। सबसे खौफनाक बात यह थी कि उसके दोनों पैर के तलवों में कुल 9 कीलें ठोकी गई थीं। इसके अलावा, उसके गर्दन पर राख के निशान भी पाए गए।
इलाज के बाद फेंका गया शव?
चंडी थाना प्रभारी सुमन कुमार के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि महिला की पहले पिटाई की गई, फिर उसका इलाज भी कराया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके शव को खेत में फेंक दिया गया। महिला के हाथ में इंट्राकेट और बांह पर पट्टी बंधी थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इलाज किस अस्पताल में हुआ था। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।इस जघन्य हत्या को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रवक्ता एज्या यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध चरम पर है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर कोई शर्म नहीं आती। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
"महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को शर्म है कि आती ही नहीं! उनके गृह जिले में घटित इस रूह कंपा देने वाली घटना से भी अगर किसी को फर्क नहीं पड़ता, तो वह इंसान ही नहीं है!"उन्होंने सत्तारूढ़ NDA पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल इस घटना को भी रामराज्य की मंगलकारी घटना करार देंगे। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस दर्दनाक घटना ने न केवल नालंदा, बल्कि पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। आम लोग और राजनीतिक दल दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।






Comments